15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed News: कौन है अतीक अहमद को दोषी ठहराने वाले जज दिनेश चंद्र?

Atiq Ahmed News: प्रयागराज की MP-MLA स्पेशल कोर्ट के जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने फैसला सुनाया है। आइए जानते हैं कौन हैं जज दिनेश चंद्र शुक्ला?

less than 1 minute read
Google source verification
Atiq Ahmed News

माफिया अतीक अहमद समेत 3 लोगों को 17 साल पुराने मामले में प्रयागराज कोर्ट ने सजा सुनाया है। जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया है। इस सुनवाई के लिए अतीक अहमद को गुजरात से तो उसके भाई अशरफ को बरेली की जेल से प्रयागराज लाया गया है। जस्टिस दिनेश चंद्र शुक्ला ने यह फैसला सुनाया है।

कौन हैं जज दिनेश चंद्र शुक्ला?
प्रयागराज की MP-MLA स्पेशल कोर्ट के जज दिनेश चंद्र शुक्ला यूपी के रायबरेली के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1 जनवरी 1968 को हुआ था। जज दिनेश शुक्ला ने 1982 में हाईस्कूल, 1984 में इंटरमीडिएट, 1986 में बी-कॉम, 1988 में एम-कॉम, 1991 में एलएलबी और 2014 में पीएचडी की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने अपने करियर की शुरआत साल 2009 में भदोही के ज्ञानपुर में ज्यूडिशल मैजिस्ट्रेट के रूप में की थी।

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने 17 साल पुराने मामले में अतीक को ठहराया दोषी

इसके बाद साल 2011 जज दिनेश इलाहाबाद में Additional Civil Judge (Junior Division) बने। सिर्फ इतना ही नहीं, वह ADJ Jhansi, Additional District और Sessions Judge इलाहाबाद और मेरठ में District Legal Service Authority के पद पर भी तैनात रह चुके हैं। साल 2022 में ही उनकी तैनाती प्रयागराज के स्पेशल MP-MLA कोर्ट में हुई। उसके बाद से वह इसी कोर्ट में तैनात हैं।

जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी सुनाई थी सजा
जज दिनेश चंद्र शुक्ला ने इसी साल यानी की 25 जनवरी 2023 को योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी को भी सजा सुनाया है। कोर्ट ने मंत्री नंद गोपाल नंदी को 2014 लोकसभा चुनाव से जुड़े एक मामले में IPC की धारा 147 और 323 में दोषी पाया था।इस मामले में कोर्ट ने मंत्री नंदी को एक साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था।