29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीड़ी पीने के लिए भाई ने मांगी माचिस, नहीं देने पर कर डाली बहन की हत्या

उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां एक भाई ने बीड़ी पीने के लिए माचिस ना देने पर अपनी ही 17 वर्षीय बहन की हत्या कर डाली।

2 min read
Google source verification

Kaushambi murder case: रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के बालकमऊ गांव में सामने आई, जहां एक भाई ने मामूली बात पर अपनी ही बहन की जान ले ली। सिर्फ माचिस न देने की बात पर 24 वर्षीय युवक ने 17 साल की बहन की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसका शव घर के भीतर भूसे के ढेर में छिपा दिया।

वारदात के वक्त घर पर केवल आरोपी कुंवर और उसकी बहन राजदुलारी मौजूद थे। पिता केशलाल सुबह आम बेचने पास के गांव गए थे और मां खेत में काम कर रही थीं। राजदुलारी रसोई में चूल्हे पर रोटियां सेंक रही थी, तभी कुंवर ने बीड़ी जलाने के लिए माचिस मांगी। बहन के मना करने पर पहले उसने थप्पड़ मारा, जिसके जवाब में राजदुलारी ने फुंकनी से उसके पैर पर वार कर दिया। इससे बौखलाए कुंवर ने पास पड़ा डंडा उठाकर बहन के सिर पर कई वार किए। खून से लथपथ राजदुलारी वहीं गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर में रखे भूसे के ढेर में छिपा दिया, मानो उस रिश्ते को ही मिटा देना चाहता हो जो बचपन की मासूमियत और ममता से जुड़ा था। इस दौरान घर से चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। घर में खून देखकर वे सन्न रह गए और तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

कोखराज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी कुंवर को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है और तैश में आकर उसने यह घातक कदम उठाया। घटनास्थल की बारीकी से छानबीन की जा रही है।”

गांव में इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद मातम पसरा है। ग्रामीणों के बीच शोक और स्तब्धता का माहौल है, जहां एक मामूली तकरार ने एक मासूम जिंदगी छीन ली और एक परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया।