
उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर राहुल गांधी पर तंज कसा है। केशय मौर्य ने कहा, “अगर वह चाहें तो टी-शर्ट भी उतार कर चलें"। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान जैकेट पहने तस्वीरें सामने आई थीं। इसी पर केशव मौर्य ने राहुल के कपड़ों पर बयान दिया है।”
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, "उन्होंने जैकेट पहन ली लेकिन हमें कोई आपत्ति नही है। वह टी-शर्ट भी उतार कर चलें। ये तो उनकी इच्छा है। भाजपा या किसी और को आपत्ति नहीं। हमने पहले ही कहा था कि गर्म कपड़े पहन यात्रा करें। मगर उनको लगा हम गलत कह रहे। उनकी इस यात्रा से बीजेपी को ही फायदा पहुंचेगा।”
"राहुल गांधी भारत समझो यात्रा निकालें"
उप मुख्यमंत्री इससे पहले भी राहुल गांधी पर निशाना साध चुके हैं। बीते दिनों ही उन्होंने कहा था, "राहुल गांधी भारत समझो यात्रा निकालें। राहुल इस बात को समझें। मैंने किसी को भी आज तक कभी पप्पू नहीं कहा। जिन लोगों ने कहा हो उनसे जरूर जाकर इस बारे में पूछना चाहिए।”
केशव मौर्य शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल दिवंगत केसरीनाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि दी। राजनाथ सिंह भी प्रयागराज पहुंचे थे।
Published on:
21 Jan 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
