उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून अब प्रयागराज में भी असर दिखाने लगा है। बीते 24 घंटे में शहर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं ने कई इलाकों में पेड़ गिरा दिए।
उतराव थाना क्षेत्र में तेज आंधी के बीच बलीपुर-फूलपुर रूट पर एक बड़ा शीशम का पेड़ गिर गया। इसके साथ बिजली के खंभे भी क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे क्षेत्र में घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही और मार्ग अवरुद्ध हो गया। थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी के अनुसार, वन विभाग की मदद से रास्ता बहाल करने का प्रयास जारी है।
बारिश ने जहां किसानों को राहत दी, वहीं तूफानी हवाओं के कारण पेड़ गिरने और जलभराव की समस्याएं भी सामने आईं। सिविल लाइंस थाना परिसर, जो नगर निगम कार्यालय के सामने स्थित है, जलमग्न हो गया। वहां आने वाले फरियादियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
बीते कई दिनों से उमस और गर्मी से जूझ रहे शहरवासियों के लिए शुक्रवार दोपहर की यह हल्की बारिश किसी राहत से कम नहीं रही। बच्चों और परिवारों ने घरों की छतों और गलियों में मौसम का आनंद लिया।
हालांकि मौसम विभाग ने आगाह किया है कि बारिश के बाद अगर तेज धूप निकली, तो भारी उमस दोबारा शहर को बेहाल कर सकती है। आने वाले दो-तीन दिन और बौछारों के साथ-साथ गर्मी और नमी का भी असर बने रहने की संभावना जताई गई है।