15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज: लारैब हाशमी ने 4 दिन पहले से बना रखी थी सिटी बस के कंडक्टर पर हमले की योजना, खुद किया खुलासा

आरोपी छात्र लारैब हाशमी ने पुलिस को बताया कि पैसे के विवाद के बाद से ही वह सिटी बस के कंडक्टर पर हमले की योजना बना रखी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
lareb_hashmi.jpg

प्रयागराज। जिले के औद्योगिक क्षेत्र में यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र लारैब हाशमी द्वारा सिटी बस के कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमला करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस प्रतिदिन नए-नए खुलासे कर रही है। एसीपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि सिटी बस कंडक्टर पर आरोपी छात्र द्वारा हमले के चार दिन पहले से ही वह चापड़ लेकर बैग में घूम रहा था। आरोपी छात्र पैसे के विवाद के बाद आक्रोशित हो गया था। हाशमी ने बताया कि उसके साथियों के सामने कंडक्टर ने उसकी बेज्जती की थी। इसके बाद से वह उसकी हत्या करने की फिराक में था।

हाईस्कूल और इंटर में 90 फ़ीसदी से अधिक अंक लाया था लारैब हाशमी
सिटी बस के कंडक्टर और चालक पर चापड़ से हमला करने वाला सोरांव निवासी आरोपी छात्र लारैब हाशमी बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार था। उसने इंटर की परीक्षा 94 व हाईस्कूल की परीक्षा 92 प्रतिशत अंकों से पास की। पड़ोसी बताते हैं कि वह बचपन से ही काफी पढ़ने में तेज था। इसी वजह से उसका इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन कराया गया था। सब लोग स्तब्ध हैं कि आखिर उसने इस तरह की वारदात को कैसे अंजाम दे दिया।

बेहद सामान्य परिवार से रिश्ता रखता है आरोपी छात्र
आरोपी छात्र का परिवार साधारण है। छोटे-मोटे व्यवसाय से जीविकोपार्जन करता है।
सोरांव के हाजीगंज निवासी लारैब तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर का है। उसकी बड़ी बहन सना की शादी हो चुकी है जबकि छोटा भाई गुलाम अभी पढ़ाई कर रहा है। पिता यूसुफ पहले एक फैक्ट्री में काम करते थे और बाद में उन्होंने गांव में ही पोल्ट्री फार्म खोल लिया। लारैब ने शांतिपुरम स्थित गुरुकुल मांटेसरी स्कूल से 12वीं तक पढ़ाई की।