25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज: आकाशीय बिजली का कहर, पति पत्नी और दो मासूम बेटियों की एक झटके में मौत

शनिवार देर रात आकशीय बिजली का कहर प्रयागराज में बरसा, और एक झटके में चार जिंदगीयों के साथ पूरा परिवार खत्म हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

lightning strike in Prayagraj: प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के सोनवर्षा हल्लाबोल गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनकी दो मासूम बेटियां शामिल हैं। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।

जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र वनवासी (35), उनकी पत्नी पार्वती (32), और बेटियां राधा (3) व करिश्मा (2) रात को मड़ई में दो चारपाइयों पर सो रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज गरज के साथ बिजली गिरी, जिससे मड़ई जलकर राख हो गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह हादसा पूरे गांव को झकझोर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार के परिजनों को सहायता देने की तैयारी की जा रही है।