Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिसमस और न्यू ईयर पर यूपी में देर तक मिल पाएगी शराब, आबकारी विभाग ने बढ़ाया समय

उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को देखते हुए शराब की दुकानों के समय में बदलाव किया है। 24, 25 और 31 दिसंबर को दुकानें अतिरिक्त समय तक खुली रहेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
LIquor Shop Closing time in UP

आबकारी विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार राज्य में तीन विशेष दिनों पर शराब, बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक खुली रहेंगीं। आपको बता दें कि सामान्यतः ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक ही खुलती हैं। अब क्रिसमस और न्यू ईयर पर इन तीन दिनों तक ग्राहकों को सहूलियत रहेगी। यह निर्णय लोगों की सुविधा और बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

आबकारी विभाग ने दिए निर्देश

आबकारी विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी भी की जाएगी। शराब विक्रेताओं को सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी नियमों और कानूनों का पालन करें। किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या अनुचित व्यवहार पर कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: पंचनाम जूना अखाड़ा ने किया छावनी प्रवेश, हो गई महाकुंभ 2025 की औपचारिक शुरुआत

आबकारी विभाग ने की अपील

क्रिसमस और न्यू ईयर पर सरकार ने दुकानदारों और ग्राहकों से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है। इस दौरान निगरानी के लिए आबकारी विभाग की टीमों को तैनात किया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। राज्य सरकार का यह कदम त्योहारों के दौरान जनता को सुविधाजनक माहौल देने के साथ-साथ व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में लिया गया है।