16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maha Kumbh 2025: एआई से लैस डिटेक्शन कैमरे महाकुंभ-2025 बनेगा जीरो फायर इंसीडेंट जोन, अग्निशमन वाहनों में भी इजाफा

महाकुंभ-2025 को श्रद्धालुओं के लिए हर तरह से सुरक्षित किए जाने को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। महाकुंभ के दौरान आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए मैनपावर और स्पेशल फायर व्हीकल्स की संख्या में भारी वृद्धि की गई है।

2 min read
Google source verification
mahakumbh 2025

महाकुंभ-2025 में अत्याधुनिक डिवाइसेज को भी तैनात किए जाने की योजना बनाई गई है। प्रत्येक सेक्टर में दमकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। आग की घटनाओं की मॉनिटरिंग के लिए एआई से लैस फायर डिटेक्शन कैमरों को इंस्टॉल किया गया है।

महाकुंभ-2025 में किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए रिस्पॉन्स टाइम को भी महज 2 मिनट का रखा गया है ताकि किसी तरह की घटना पर मिनटों में काबू पाया जा सके। सरकार का पूरा प्रयास यही है कि इस बार का महाकुंभ पूरी तरह जीरो फायर इंसीडेंट के रूप में संपन्न हो और अग्निशमन विभाग की ओर से इसी दिशा में काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: काशी में देव दीपावली का भव्य शुभारंभ, योगी का जवाब सुनकर सुनकर हंसने लगे उपराष्ट्रपति धनखड़

एआई लाइसेंस वाले फायर डिटेक्शन कैमरे भी होंगे इंस्टॉल

मेले में बड़ी संख्या में एआई लाइसेंस वाले फायर डिटेक्शन कैमरों को भी इंस्टॉल किया जा रहा है। ये कैमरे भी पहली बार उपयोग में लाए जा रहे हैं जो आग की घटनाओं पर नजर रखेंगे। यदि कहीं इस तरह की घटना होती है तो तत्काल कंट्रोल रूम के माध्यम से चंद सेकेंड्स में फायर स्टेशन को सूचना मिल सकेगी। सूचना मिलते ही दो मिनट के अंदर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचेंगी और आग पर काबू पाने का प्रयास करेंगी।

जानिए क्या है महाकुंभ-2025 की तैयारियां

प्रयागराज के मुख्य अग्निशमन अधिकारी और महाकुंभ के नोडल अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस बार महाकुंभ को जीरो फायर इंसीडेंट बनाने का पूरा प्रयास होगा। इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। एडवांस रेस्क्यू टेंडर तैनात किए जा रहे हैं। 200 स्पेशल ट्रेंड रेस्क्यू ग्रुप को तैनात किया जा रहा है। वहीं अखाड़ों में आग की घटनाओं को काबू करने के लिए 5,000 स्पेशल फायर एक्स्टींगुशर प्रदान किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ‘कृषि भारत-2024 महाकुंभ’ का सीएम योगी ने किया उद्घाटन, बोले- कृषि को उद्यम से जोड़कर बढ़ाई जाए किसानों की आय

उन्होंने बताया कि 2019 कुंभ की तुलना में इस बार अधिक मैनपावर और अधिक व्हीकल्स को डेप्लॉय किया जा रहा है। 2019 में जहां 43 टेंपरेरी फायर स्टेशन बनाए गए थे, वहीं 2025 महाकुंभ में 50 टेंपरेरी फायर स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इसी तरह 2019 के 15 टेंपरेरी फायर पोस्ट की जगह इस बार 20 टेंपरेरी फायर पोस्ट बनाई जा रही हैं। 43 फायर वॉच टॉवर की तुलना में इस बार 50 फायर वॉच टॉवर होंगे, जबकि 4,200 की जगह 7,000 से अधिक फायर हाइड्रेंट्स लगाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त 75 की जगह इस बार 150 से ज्यादा फायर रिजर्व वाटर टैंक्स को उपयोग किया जाएगा। मैनपावर की बात करें तो 2019 में 1,551 कर्मियों को यहां डेप्लॉय किया गया था, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर 2,071 कर दी गई है। इसी तरह 2019 में कुल 166 व्हीकल्स का डेप्लॉयमेंट था तो इस बार यह संख्या लगभग दोगुनी बढ़कर 351 हो गई है।