
महाकुंभ 2025: महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है जिसे देख पर्यटक खासे रोमांचित नजर आएंगे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए इस बार पूरे प्रयागराज को फूलों की खुशबू से महकाने की योजना है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार महाकुंभ में स्वच्छता पर खास ध्यान दिया जा रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर पुष्प वाटिकाएं और रंग-बिरंगे पौधे क्यारियों और गमलों में लगाए जाने हैं। इसके लिए 7 करोड़ 55 लाख 18 हजार रुपये का बजट रखा गया है। इसके अंतर्गत 26,225 गमलों में मौसमी फूल सजाए जाएंगे। साथ ही बड़े पैमाने पर फ्लावर बेड तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई जाने की योजना भी बनाई गई है।
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। महाकुंभ को लेकर प्रयागराज को सुगंधित बनाने के लिए अयोध्या और बनारस की नर्सरियों को फूलों और सजावटी पौधों के ऑर्डर दिए गए हैं। शहर के पार्कों, सड़कों, चौराहों, एयरपोर्ट और हाईकोर्ट की सजावट में इन पौधों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही महाकुंभ में देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के आकर्षण के लिए प्रयागराज की गली-गली में सजावट के लिए फूलों के गमले रखने का काम भी शुरू हो गया है।
Published on:
29 Nov 2024 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
