28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संगम तट पर आस्था की डुबकी, उमड़ा श्रद्धालुओं का महा सैलाब, महाशिवरात्रि पर घाट हुए फुल

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आखिरी स्नान पर डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ संगम की ओर बढ़ रही है। महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

2 min read
Google source verification

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। लाखों श्रद्धालु महाकुंभ के इस अंतिम स्नान पर्व में सम्मिलित होने के लिए संगम की ओर बढ़ रहे हैं। इस दिन का महत्व विशेष रूप से है क्योंकि यह महाशिवरात्रि के अवसर पर होता है। लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ यह दर्शाती है कि इस दिन की धार्मिक महत्ता बहुत अधिक है। इस अवसर पर संगम में स्नान के लिए दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

संगम जाने वाली हर सड़क पर जनसैलाब

श्रद्धालु इस विशेष दिन के लिए पूरे उत्साह से यात्रा पर निकले हैं। बिना किसी विशेष मुहूर्त या पुण्यकाल का इंतजार किए, आधी रात से ही भक्त संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच चुके हैं। संगम जाने वाली सभी सड़कों पर जनसैलाब नजर आ रहा है, और हर रास्ता श्रद्धालुओं से भरा हुआ है।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, हर चार मिनट पर यात्रियों को मिलेगी ट्रेन

हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

महाशिवरात्रि के अवसर पर संगम में स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई, जिससे उनका स्वागत और आशीर्वाद दिया गया। संगम के घाटों पर केवल स्नानार्थी ही दिखाई दे रहे हैं, जिनके सिर पर गठरी और कंधे पर झोला लटके हुए हैं। वे संगम की ओर बढ़ते हुए आस्था की डुबकी लगाने के लिए उत्साहित हैं।

कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ के इस आखिरी स्नान पर्व के पावन अवसर पर सुबह से ही सक्रिय नजर आए। वे सुबह चार बजे से ही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए कंट्रोल रूम पहुंचे, जैसा कि उन्होंने पहले भी सभी अमृत स्नान और स्नान पर्वों के दौरान किया था।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग