
अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी
Mahakumbh 2025: गृह मंत्री अमित शाह आज यानी 27 फरवरी को प्रयागराज पहुंचे और संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और योग गुरु बाबा रामदेव भी मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद अमित शाह स्वामी अवधेशानंद के आश्रम में पहुंचे और भोजन किया। आपको बता दें कि शाह महाकुंभ में लगभग 5 घंटे का समय बिताएंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने संगम में करीब 10 मिनट तक पवित्र स्नान किया। इस दौरान संतों ने उन्हें मंत्रोच्चार के बीच आचमन कराया। स्नान के बाद, शाह ने अपने परिवार के साथ संगम पर पूजा अर्चना की। इसके बाद वे अक्षयवट पहुंचे और पूजा अर्चना की।
गृह मंत्री अमित शाह का विमान सुबह 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
अमित शाह ने प्रयागराज पहुंचने से पहले सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर कहा, “महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संत जनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं।”
सरकार के मुताबिक, महाकुंभ 2025 में बीते 16 दिनों में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया है। मकर संक्रांति के दिन, 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु, संत और कल्पवासी अमृत स्नान में शामिल हुए। इस महाकुंभ की विशेषता यह भी रही कि पहली बार सभी चार पीठों के शंकराचार्य इस आयोजन में उपस्थित हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
Updated on:
27 Jan 2025 04:11 pm
Published on:
27 Jan 2025 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
