
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार बरकरार है। बसंत पंचमी के दिन दोपहर 12 तक लगभग 85 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था के डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने वालों की संख्या 35 करोड़ पर कर गई है। यानी कि अभी तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। यह आंकड़ा मेला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक 2 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु बसंत पंचमी पर संगम स्नान करेंगे।
भगदड़ के बाद भी नहीं काम हुआ उत्साह
29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई भगदड़ के कारण मेले का रंग जरूर फीका हुआ था, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह बिल्कुल भी नहीं कम हुआ, और संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेल लगातार प्रयागराज पहुंच रहा है।
Published on:
03 Feb 2025 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
