8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान, UAE समेत कई मुस्लिम देशों में ट्रेंड हुआ Mahakumbh 2025, बना ग्लोबल इवेंट

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 का क्रेज न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के कई मुस्लिम देशों में भी देखा गया है। इस लिस्ट में 16 से ज्यादा ऐसे देश शामिल हैं, जिन्होंने महाकुंभ से जुड़े किवर्डस को इंटरनेट पर काफी बार सर्च किया है।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले का आकर्षण न केवल भारत में, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी देखा जा रहा है, जिनमें मुस्लिम देश भी शामिल हैं। गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान, कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन जैसे देशों के लोग महाकुंभ से जुड़ी जानकारियां ऑनलाइन खोज रहे हैं। इनके अलावा, नेपाल के लोगों ने भी महाकुंभ के बारे में इंटरनेट पर काफी सर्च किया है।

विदेशों में रहने वाले लोग महाकुंभ के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं। सर्च के दौरान जिन कीवर्ड्स का सबसे अधिक उपयोग किया गया है, वे हैं: 2025 महाकुंभ, महाकुंभ मेला, प्रयागराज महाकुंभ, महाकुंभ होटल, महाकुंभ नगरी, महाकुंभ लोकेशन, महाकुंभ प्रयागराज डेट, महाकुंभ का मेला, महाकुंभ बुकिंग, व्हाट इज महाकुंभ, महाकुंभ कब है और खेल महाकुंभ।

इन देशों में सबसे ज्यादा सर्च 

महाकुंभ से जुड़ी जानकारियों की तलाश न केवल भारत में बल्कि नेपाल, बहरीन, कतर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूनाइटेड किंग्डम, पाकिस्तान, नीदरलैंड, थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस), जर्मनी, स्पेन और कई अन्य देशों के लोगों द्वारा भी बड़े पैमाने पर की गई है।

इन राज्यों से जुटाई गई जानकारी

महाकुंभ को लेकर जानकारी जुटाने का उत्साह भारत के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी देखा गया है। गुजरात, दादरा और नगर हवेली, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, गोवा, पश्चिम बंगाल, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में लोगों ने महाकुंभ से संबंधित जानकारियां इंटरनेट पर सर्च की हैं।

यह भी पढ़ें: 13 साल की नाबालिग का संन्यास वापस, महंत जूना अखाड़े से निष्कासित

देशों ने महाकुंभ वेबसाइट पर किया विजिट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के डिजिटल स्वरूप को साकार करने के उद्देश्य से 6 अक्तूबर को विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in लॉन्च की थी। 4 जनवरी तक इस वेबसाइट पर 183 देशों के 33 लाख 5 हजार 667 यूजर्स ने विजिट कर महाकुंभ से संबंधित जानकारी प्राप्त की है।

गुजरात के हिम्मतनगर के लोगों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी

महाकुंभ के संबंध में सबसे ज्यादा सर्च गुजरात के हिम्मतनगर शहर से किया गया है, जो देश में इस मामले में सबसे आगे है। इसके बाद प्रयागराज, अयोध्या, शिक्षक, चित्रकूट, मिर्जापुर, किशनगंज, राजकोट और हिमाचल प्रदेश के ऊना सहित अन्य शहरों के लोग भी महाकुंभ से जुड़ी जानकारी जुटाने में सक्रिय रहे हैं।