3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ 2025 से पहले बदलेगी प्रयागराज रेलवे स्टेशन की सूरत, इंटरनेशनल सुविधाओं से होगा लैस

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नार्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन में कानपुर और ग्वालियर स्टेशनों को भी इसी तरह संवारा जाना है लेकिन कुंभ मेले के मद्देनज़र प्रयागराज पर ज़्यादा फोकस किया जा रहा है। मेले से पहले स्टेशन को इस तरह तैयार कर दिया जाएगा कि कुंभ में आने वाले यात्री सुखद एहसास के साथ यहां से वापस जाएं। इसके अलावा सारी सुविधाओं के साथ ही कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

3 min read
Google source verification
महाकुंभ 2025 से पहले बदलेगी प्रयागराज रेलवे स्टेशन की सूरत, इंटरनेशनल सुविधाओं से होगा लैस

महाकुंभ 2025 से पहले बदलेगी प्रयागराज रेलवे स्टेशन की सूरत, इंटरनेशनल सुविधाओं से होगा लैस

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 की तैयारी को लेकर प्रयागराज में जोर-शोर से तैयारी चल रही है। कुंभ को लेकर प्रयागराज कायाकल्प को बदलने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं लाई गई है। प्रयागराज स्मार्ट सिटी के तहत शहर को स्मार्ट किया जा रहा है तो वहीं महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डा की सूरत बदली जाएगी। प्रयागराज रेलवे स्टेशन को अब इंटरनेशनल रेलवे स्टेशन की तर्ज पर निर्माण किया जाएगा। इस स्टेशन को 859 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा। जो देश-दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेशन में शामिल होगा। कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह स्टेशन आकर्षण का केंद्र होगा।

ढाई साल बाद लगेगा महाकुंभ

धर्म की नगरी प्रयागराज में ढाई साल बाद लगने वाले महाकुंभ से पहले शहर को चमकाने की तैयारी ज़ोर-शोर से शुरू हो गई है। इसके तहत जहां शहर में विकास के तमाम काम कराए जा रहे हैं तो वहीं प्रयागराज के रेलवे स्टेशन का पूरी तरह से कायाकल्प किया जाना है। प्रयागराज के रेलवे स्टेशन को साढ़े आठ सौ करोड़ रुपये की लागत से संवारकर इसे वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाना है, जिसमें दुनिया के भव्य और हाईटेक एयरपोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं भी होंगी। रेलवे का फोकस इस बात पर भी है कि 859 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद प्रयागराज रेलवे स्टेशन देश ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे खूबसूरत और भव्य स्टेशनों में नज़र आए।

रेलवे ने निकाला टेंडर

प्रयागराज रेलवे स्टेशन को दुनिया में सबसे बेहतरीन और हाईटेक स्टेशनों में शामिल करने के लिए प्रयागराज रेलवे ने टेंडर भी निकाल दिया है। जल्द ही इसका निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारी मास्टर प्लान पूरे रेलवे स्टेशन को चरणबद्ध तरीके से पूरा होने में चार साल से ज़्यादा का वक़्त लगना है। हालांकि रेलवे इस बात की तैयारी में हैं कि ज़्यादा से ज़्यादा काम कुंभ मेले से पहले पूरा हो जाए, ताकि मेले में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु रेलवे स्टेशन की भव्यता और ख़ूबसूरती से रूबरू हो सकें।

विरासत और विकास के थीम पर सजेगा प्रयागराज स्टेशन

रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प विरासत और विकास की थीम पर किया जाना है। इसे इस तरह से तैयार किया जाएगा, जिससे यात्रियों को प्रयागराज की कला-संस्कृति और विरासत का दीदार तो हो ही सके, साथ ही विकास के पथ पर आगे बढ़ते शहर की झलक भी लोगों को मिल सके।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु 60 से 62 वर्ष करने की मांग वाली जनहित याचिका की खारिज

रेलवे स्टेशन पर होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर अमित मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज रेलवे स्टेशन को दुनिया में सबसे हाईटेक रेलवे स्टेशन में शामिल करने के लिए 859 करोड़ रुपये के बजट से सिविल लाइंस और सिटी साइड दोनों ही तरफ नई बिल्डिंग्स खड़ी की जाएंगी। इसमें अलग-अलग एंट्री गेट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही पूरे रेलवे स्टेशन के परिसर को बेहद खूबसूरत बनाया जाएगा। इसके साथ इंटरनेशनल लेवल की सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिस तरह से एयरपोर्ट में सुविधाएं मिलती है उसी तरह से प्लेटफार्म और वेटिंग रूम से लेकर लिफ्ट, एस्केलेटर, शौचालयों और आउटर कैम्पस का कायाकल्प किया जाना है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधाओं के साथ ही उनकी सुरक्षा के भी तमाम कदम उठाए जाएंगे।

पारंपरिक कला-संस्कृति की होगी झलक

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि नार्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन में कानपुर और ग्वालियर स्टेशनों को भी इसी तरह संवारा जाना है लेकिन कुंभ मेले के मद्देनज़र प्रयागराज पर ज़्यादा फोकस किया जा रहा है। मेले से पहले स्टेशन को इस तरह तैयार कर दिया जाएगा कि कुंभ में आने वाले यात्री सुखद एहसास के साथ यहां से वापस जाएं। इसके अलावा सारी सुविधाओं के साथ ही कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।