8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में गगनभेदी उद्घोष के साथ निरंजनी अखाड़ा ने लहराया धर्म ध्वज 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शुभारंभ में महज 15 दिन बाकी रह गए हैं। देश के तमाम साधु-संत और अखाड़ों का आगमन शुरू हो गया है। सोमवार को निरंजनी अखाड़ा ने हर हर महादेव के उद्द्घोष के साथ धर्म ध्वज स्थापित किया।  

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh 2025
Play video

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के शुरुआत में चंद दिन बाकी रह गए हैं। देश के तमाम जगहों से साधु-संत और अखाड़ों से जुड़े धर्मावलंबी महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। सोमवार को पंचायती निराजनै अखाड़ा ने अपना धर्म ध्वज संगम की रेत पर पुरे वैदिक रीति-रिवाजों के साथ लहराया। 

गूंजे हर हर महादेव के उद्द्घोष

धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत हर हर महादेव के जयकारे लगे। गाजे-बाजे के साथ ध्वज की पूजा-अर्चना की गई। अखाड़े से जुड़े तमाम साधु-संतों ने ध्वज को तैयार किया और फूल-माला और वैदिक मत्रोच्चार के साथ ध्वज लहराया। हर हर महदवे के उद्घोष और शंखनाद से वातारवरण में महाकुंभ में आध्यात्मिक रंगत छा गई।

52 फीट ऊंचा है धर्मध्वज 

निरंजनी अखाड़े ने जो अपना धर्म ध्वज स्थापित किया है उसकी लंबाई 52 फीट है। अखाड़े में धर्मध्वज की स्थापना के साथ महाकुंभ का आगाज हो गया है। संतों ने पुरे विधि-विधान से मोरपंख, रुद्राक्ष की माला, तिलक, चंदन के साथ ही रोली आदि से गेरुआ रंग के ध्वज की पूजा की।

यह भी पढ़ें: मेले में अब बिछड़ने का डर नहीं, बच्चों के लिए बनेगा ‘बाल अधिकार डेस्क’

क्या है निरंजनी अखाड़े का इतिहास 

श्री निरंजनी अखाड़े की स्थापना सन 726 ई. (विक्रम संवत 960) में गुजरात के मांडवी में हुई थी। निरंजनी अखाड़े का पूरा नाम श्री पंचायती तपोनिधि निरंजनी अखाड़ा है। इस अखाड़े का मुख्य आश्रम हरिद्वार के मायापुरी में है। उज्जैन, हरिद्वार, त्रयंबकेश्वर के साथ-साथ उयदयपुर में भी इस अखाड़े के आश्रम हैं।