8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh Accident: महाकुंभ में भगदड़, एंबुलेंस ड्राइवर ने बताई पूरी बात, देखें हादसे की तस्वीरें

Mahakumbh Accident: महाकुंभ के संगम नोज क्षेत्र में भगदड़ की सूचना से हड़कंप मच गया है। आइए एंबुलेंस ड्राइवर की जुबानी सुनते हैं कि वहां क्या हुआ…

2 min read
Google source verification
Mahakumbh Accident

Mahakumbh Accident: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज दूसरा अमृत स्नान (मौनी अमावस्या) है। इस दौरान महाकुंभ क्षेत्र में इतनी भीड़ आ गई की भगदड़ मच गई। इस हादसे में 17-18 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं। हालांकि, प्रशासन ने मौत या घायलों की संख्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी।

एंबुलेंस ड्राइवर ने बताई पूरी बात

एंबुलेंस ड्राइवर अवनीश कुमार ने पत्रिका को बताया कि घायलों की संख्या का पता नहीं चल पाया है। वहीं, हादसे में 17-18 लोगों की मौत हुई है। वहीं, महाकुंभ में स्नान करने आई कर्नाटक की महिला ने बताया कि संगम नोज पर अचानक भीड़ आ गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हम 16 लोग दो बस करके अमृत स्नान करने आए थे। 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के दौरान भगदड़, दर्जनों श्रद्धालु घायल

कार्यकारी अधिकारी ने क्या कहा?

महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्यकारी अधिकारी आकांक्षा राणा का कहना है, ''संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। अभी किसी की मौत की खबर नहीं है।"

अखाड़ों ने रद्द किया शाही स्नान

संगम तट पर भगदड़ मचने के बाद प्रशासन ने अखाड़ों से जुलूस न निकालने का अनुरोध किया है। इस वजह से 13 अखाड़ो ने मौनी अमावस्या को होने वाला अमृत स्नान स्थगित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब सभी अखाड़े 3 फरवरी यानी बसंत पंचमी के दिन स्नान करने जाएंगे।

हादसे के बाद के हालात तस्वीरों में देखिए...