
Kumbh
Mahakumbh Fire Incident: महाकुंभ मेले में आग लगने से एक महिला के करीब एक लाख रुपये जलकर खाक हो गए। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने रोते हुए बताया कि वह दिल की मरीज हैं और कानपुर से आई थीं। अब उन्हें इस बात की चिंता है कि आगे की व्यवस्था कैसे होगी।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची, तो वहां एक महिला रोती हुई दिखाई दी, जिसका टेंट पूरी तरह जल चुका था। जब हमने उनसे पूछा कि क्या बचा और क्या जल गया, तो उन्होंने बताया कि वह कानपुर से आई हैं और दिल की मरीज हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास लगभग ₹100,000 थे, जो सब जल गए। हालांकि, जब उन्होंने टेंट की राख में कुछ खोजने की कोशिश की, तो उन्हें कुछ जलें हुए पैसे मिले। अब उनका डर था कि वह कहां रहेंगी और आगे की व्यवस्था कैसे होगी।
मेला प्रशासन ने आश्वासन दिया कि जिनका भी नुकसान हुआ है, उनके लिए फिर से टेंट की व्यवस्था की जाएगी। पूरे इलाके को साफ करके फिर से टेंट सिटी वहां बनाई जाएगी, और प्रभावित लोगों को उसमें जगह दी जाएगी।
इसके अलावा, एक और व्यक्ति जिसका टेंट पूरी तरह जल चुका था, जब हमने उनसे पूछा कि वे इस राख में क्या ढूंढ रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके ठाकुर जी नहीं मिल रहे हैं। आसपास के लोग, जिनके टेंट जल गए थे, अपने सामान को देख रहे थे और जल चुकी चीजों में से कुछ न कुछ ढूंढने की कोशिश कर रहे थे।
Updated on:
20 Jan 2025 02:11 pm
Published on:
19 Jan 2025 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
