25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ आगजनी के पीछे आतंकी संगठन, ब्लास्ट को बताया पीलीभीत एनकाउंटर का बदला, जानें क्या है दावे की सच्चाई

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में आगजनी की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली। ईमेल के जरिए इसे पीलीभीत एनकाउंटर का बदला बताया गया।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh Mela 2025 Fire Tragedy

Mahakumbh Mela 2025 Fire Tragedy: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आगजनी की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (KZF) ने ली है। KZF ने ईमेल के जरिए बताया कि यह हादसा पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला था। इसके साथ ही, मैसेज में सीएम योगी का भी जिक्र किया गया है।

कैसे लगी थी आग?

दरअसल, महाकुंभ में 19 जनवरी 2025 को शाम करीब 4 बजे सेक्टर 19 में आग लग गई। इस हादसे में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया। वहीं, 40 कुटिया और छह टेंट जल गए। इन काटेजों में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट हुए। महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाने के दौरान गैस लीक होने के कारण आग लगी।

खालिस्तानी जिंदाबाद ने ली जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स ने कनाडा और पंजाब के पत्रकारों को ई-मेल भेजा है। इसमें लिखा है, “खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स कुंभ मेले के दौरान हुए दोहरे विस्फोट की जिम्मेदारी लेता है। इस कृत्य का मुख्य उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। यह सिर्फ सीएम योगी के लिए एक चेतावनी थी कि हम आपके बहुत करीब हैं। यह ब्लास्ट पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ में मारे गए तीन भाइयों की हत्या का बदला लेने के लिए किया है। यह तो बस शुरुआत है।” यह मेल फतेह सिंह नाम के युवक ने भेजा है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने क्या कहा?

डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं। इस मामले में कुछ भी होगा तो जांच एजेंसियां आपको बताएंगी और समय रहते बताएंगी।” मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दावे को नकार दिया है।