
Mahakbumbh Mela: आस्था की नगरी में आज से कुंभ मेले का आगाज हो चुका है। देश के कोने कोने से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं। विदेशी मेहमान भी यहां पहुंच कर काफी खुश हैं। साधु, संतों और आम जनमानस के अलावा विदेशी भी आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इन सभी विदेशी सैलानियों को कुंभ मेला, हिंदू संस्कृति, भारतीय लोग और वहां का वातावरण काफी पसंद आ रहा। मेला क्षेत्र की व्यवस्था और यहां का मैनेजमेंट देख कर वो काफी अभिभूत हैं।
ऑस्ट्रेलिया से आई हुई एला कहती हैं "वो पिछले एक हफ्ते से इंडिया में हैं। उन्हें यहां की संस्कृति, यहां के लोग काफी पसंद आ रहे हैं। ये सभी लोग बहुत ही अच्छे और लोगों की मदद करने वाले हैं। वो इस कुंभ मेले में आकर हिंदू और हिंदू सभ्यता के बारे में बहुत कुछ सीख रहीं हैं।"
वहीं ऑस्ट्रेलिया से ही आए हुए मीका यहां आ कर काफी खुश दिखाई दे रहे। उन्होंने कहा कि मऊ बाबा को देखने और उनके बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हूं। कुंभ मेले 2025 का हिस्सा बन कर मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा। यहां के लोग,यहां की संस्कृति ,हिंदू धर्म और वहां का अथित्य सत्कार काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले में काफी अच्छी व्यवस्था है, यहां के सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा व्यवस्था काफी आश्चर्यजनक है।
इन लोगों से जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में पूछा गया तो ये लोग काफी खुश हो गए।
Published on:
13 Jan 2025 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
