
Mahakumbh on Mahashivratri: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ के अंतिम दिन, बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित की है।
व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एडीजी (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश और आईएएस आशीष गोयल मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ चार एडीजी, सात आईजी और तीन डीआईजी रैंक के अधिकारी भी तैनात हैं। एडीजी अमिताभ यश ने प्रयागराज कमिश्नरेट, एसपी, जीआरपी और अन्य अधिकारियों के साथ यातायात प्रबंधन को लेकर बैठक की और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
एडीजी भानु भास्कर ने बताया कि महाशिवरात्रि और महाकुंभ का अंतिम स्नान एक ही दिन होने के कारण विशेष तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें यातायात और भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्थाएं शामिल हैं। शिव मंदिरों में भक्तों के सुचारू दर्शन के लिए विशेष योजनाएं बनाई गई हैं।
अब तक महाकुंभ में 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। महाकुंभ के आखिरी दिन किसी भी श्रद्धालु को स्नान के दौरान समस्या न हो, इसके लिए उच्च स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जानकारी दी कि सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शिव मंदिरों में भी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं, और पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। मंदिर प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित कर श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त दर्शन का अनुभव देने की योजना बनाई गई है।
संबंधित विषय:
Updated on:
25 Feb 2025 07:36 pm
Published on:
25 Feb 2025 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
