6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में ट्रैफिक जाम से हाहाकार, जानिए 5 बड़ी वजहें

Mahakumbh Traffic: महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान के बाद लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसका असर प्रयागराज जाने वाले यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है। आइए जानते हैं जाम लगने के 5 बड़े कारण…

2 min read
Google source verification
Mahakumbh Traffic Jam

Mahakumbh Traffic Jam: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आ रहे है। ऐसे में भीड़ का दबाव इतना ज्यादा बढ़ गया है कि प्रयागराज ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है। संगम की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर भारी जाम लगा हुआ है। वहीं, पैदल जाने वाले लोगों को करीब 20-25 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। आइए जानते हैं उन 5 बड़े कारणों के बारे में जिसकी वजह से महाकुंभ महाजाम का सामना कर रहा है…

अधिकतर पार्किंग स्थल हो गए फुल

प्रशासन ने भारी भीड़ के आगमन को देखते हुए प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी सातों प्रमुख मार्गों पर पहले 102 पार्किंग स्थल बनाए गए थे। तीन अमृत स्नान खत्म होने के बाद प्रशासन ने पार्किंग स्थल की संख्या घटाकर 36 कर दिया है। वहीं, वसंत पंचमी के बाद भी श्रद्धालुओं का रेला रुका नहीं, जिसकी वजह से ज्यादातर पार्किंग स्थल फुल हो गए हैं। इससे सड़कों पर वाहनों का रेला लगने से जाम की स्थिति बनी हुई है।

समीपवर्ती जिलों से तालमेल की कमी

प्रयागराज में एंट्री लेने वाले गाड़ियों को बॉर्डर पर रोकने के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। इस वजह से प्रयागराज में आने वाली गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रशासन व पुलिस की समीपवर्ती जिलों से तालमेल में भारी कमी की वजह से परेशानी बढ़ने लगी है।

भौगोलिक स्थिति से वाकिफ नहीं जवान

महाकुम्भ मेला और प्रयागराज जिले में जगह-जगह यातायात व सुरक्षा की दृष्टि से बाहरी पुलिस व पीएसी के अलावा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाहरी पुलिस को यहां की भौगोलिक स्थिति की सही जानकारी नहीं है। श्रद्धालुओं द्वारा मार्ग पूछने पर जवानों का एक ही जवाब मिल रहा है – "धीरे-धीरे बढ़ते जाइए।" जबकि मेला प्रशासन ने दावा किया था कि सभी सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग के दौरान जरूरी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: 3 दिन से रास्ते मे फंसे श्रद्धालुओं की दुख भरी कहानी, कहा- कोरोना से भी बदत्तर स्थिति, देखें वीडियो

पहले से सूचना नहीं हो रही प्रसारित

पहले से सड़कों पर फंसे श्रद्धालुओं को जाम से जुड़ी कोई सूचना पहले नहीं मिल पा रही है। श्रद्धालुओं को सही रास्ता बताने के लिए हाईवे पर जगह-जगह संकेतांक की कमी है। लोग सिर्फ एक दूसरे के पीछे चल रहे हैं और भीड़ ज्यादा होने पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया जा रहा है। ऐसे में अगर समय से पहले स्थिति को नियंत्रित किया जाए, तो हालात बेकाबू नहीं होंगे।

वीवीआईपी प्रोटोकॉल से दिक्कत

महाकुंभ में हर दिन किसी न किसी वीवीआईपी का आगमन हो रहा है। उनकी फ्लीट को सुचारू रूप से निकालने के लिए जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है, जिसका सीधा असर प्रयागराज शहर के यातायात पर दिखाई दे रहा है।