पकड़े गए आरोपी विमल प्रकाश शर्मा उर्फ मुन्नू तिवारी ने बताया कि इस हत्या की साजिश करीब सात आठ महीने पहले करेली स्थित रॉयल पैलेस होटल में रची गई थी। होटल में आयोजित मीटिंग में मेरे अलावा, अख्तर कटरा, शैलेंद्र यादव, राजू पहलवान, लादे, वसीम खां, सज्जू खान, दीपक वर्मा शामिल थे। मीटिंग में ही तय किया गया कि झूंसी निवासी ज्ञान चंद्र यादव व उसके भाई संतोष यादव की हत्या करनी है। क्योंकि ज्ञान चंद्र व परिवार ने शैलेंद्र के भाई की हत्या की थी। हत्या के लिए शैलेंद्र ने 15 लाख रुपये व एक स्कार्पियो दी थी।