इलाहाबाद. यूपी के इलाहाबाद में सोरांव थानाक्षेत्र के शांतिपुरम में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को इसलिये गोली मार दी क्योंकि वह अपने मां-बाप के कहने पर उनकी पसंद से शादी करने के लिये तैयार हो गई थी। प्रेमिका पर गोलियां बरसाने के बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। बेइन्तेहां प्यार करने का दावा करने वाला प्रेमी लड़की के फैसले से इतना नाराज हुआ कि लड़की जान आफत में आ गई।