14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

मां के इलाज के लिए रुपये न मिलने पर युवक ने खुद को मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव में एक युवक ने पैसे नहीं मिलने पर खुद को गोली मार ली।

शख्स ने खुद को मारी गोली
शख्स ने खुद को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के छतौना गांव में एक युवक ने पैसे नहीं मिलने पर खुद को गोली मार ली। यह घटना रविवार शाम की है, जब 30 साल का विकास यादव अपनी पत्नी रेनू से मां के इलाज के लिए 3000 रुपये मांग रहा था।

पैसे न मिलने पर मारी गोली

पत्नी ने विवाद के बाद सिर्फ 1000 रुपये दिए और बाकी पैसे पड़ोस से उधार लाने की बात कहकर घर से बाहर चली गई। जब वह वापस लौटी, तो घर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह और आसपास के लोग दौड़कर घर पहुंचे तो देखा कि विकास के सिर से खून बह रहा था।

परिजनों ने अस्पताल में करवाया भर्ती

परिजन तुरंत उसे लेकर जौनपुर के बदलापुर सीएचसी पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। घर से गोली चलाने वाला तमंचा भी बरामद हुआ।

सीओ पट्टी मनोज रघुवंशी ने बताया कि विकास पहले दुष्कर्म और हत्या के मामले में 9 साल जेल में रहा है और पिछले साल दिसंबर में जमानत पर बाहर आया था। वह नशे का आदी भी है।

 सिर को छूते हुए निकली गोली

डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके सिर को छूते हुए निकल गई है। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके पास तमंचा कहां से आया। अभी तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।