23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING: एनसीसी कैंप में खाना खाने के बाद 50 बच्चे बीमार, मची अफरातफरी

के पी इण्टर कॉलेज में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक के लिए लगाया गया है कैंप

2 min read
Google source verification
childrens Hospitalized after food poisoning

इलाहाबाद में मेस का खाना खाने के बाद बच्चे बीमार

इलाहाबाद. एनसीसी कैंप में खराब खाना खाने से सोमवार को पचास से ज्यादा बच्चे बीमार हो गये। बच्चों के बीमार होने के बाद अफरातफरी मच गई। फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए बच्चों को गंभीर हालत में बेली और एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रात का खाना खाने के बाद बच्चों को पहले उल्टी-दस्त शुरू हो गया और वे देखते ही देखते बेहोश होने लगे। जानकारी होते ही एनसीसी के अधिकारियों ने इसकी सूचना सबसे पहले जार्ज टाउन थाने सहित आलाधिकारियो को दी। कुछ बच्चों को एनसीसी कैडेट को उपचार के लिए सैनिक अस्पताल भेजा गया।

अभी तक शहर के तेज प्रताप सप्रू बेली अस्पताल में दो दर्जन से अधिक बच्चों को लाया गया है और कुछ बच्चों को शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है। बेली अस्पताल में जिले के डीएम एल वाई सुहास सहित कप्तान नितिन तिवारी भारी फोर्स के साथ तैनात हैं। कैंप के बच्चों ने खराब खाना देने गन्दा पानी देने का आरोप लगाया है।

वहीं बीमार बच्चों के परिजन भी मामले को लेकर जमकर हंगामा कर रहे है। परिजनों को वार्ड में जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। बेली अस्पताल का गेट बंद कर दिया गया है। मीडिया सहित बीमार बच्चों के घर वालों को भी बाहर रोका गया है। इस कैंप में इलाहाबाद सहित अन्य जिलों के ही बच्चे शामिल है, कुल कैंप में 500 एनसीसी के कैडेड शामिल हैं। वहीं इस मामले में अभी तक कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

के पी इण्टर कॉलेज में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक के लिए पन्द्रह यूपी बटालियन से जुड़े कई कॉलेजों के पांच सौ छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण शिविर लगा हुआ है। एनसीसी कैंप में 9 वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चे शामिल हैं।

BY- PRASOON PANDEY

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग