16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में एयर शो के दौरान कई चीजें होगीं प्रतिबंधित

प्रयागराज में भारतीय वायु सेना दिवस पर आठ अक्टूबर को पहली बार एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होगा। जिसमेंं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद रहेगें। इस दौरान कई चीजें प्रतिबंधित भी होगीं।

less than 1 minute read
Google source verification
air_show.jpg

प्रयागराज: संगम पर होने वाले एयर शो को लेकर तैयारियां काफी तेज चल रही हैं। भारतीय वायु सेना के साथ साथ प्रशासन भी अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। सेना ने अपना नियंत्रण कक्ष भी स्थापित कर दिया है। जिससे धरती, आकाश और जल की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। वहीं जिला प्रशासन द्वारा संगम क्षेत्र के आस पास में लगे टावर, यमुना ब्रिज, हाईराइज बिल्डिगों पर वार्निंग लाइट लगाई जा रही है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा साफ सफाई, मोबाइल टायलेट, पेयजल सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को भी दुरूश्त किया जा रहा है।

छह से आठ अक्टूबर तक होने वाले वायु सेना के एयर- शो के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पीएस सिस्टम, कमेंट्री बाक्स, बोट एंबुलेंस, एंबुलेंस विथ वायरलेस सिस्टम, ब्लड बैंक, रेफरल अस्पताल आदि की व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। इन व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।

वायु सेना द्वारा छह से आठ अक्टूबर तक एयर-शो किया जाएगा। इसके अलावा दो अक्टूबर से ही इसका रिहर्सल होगा। इस दौरान पतंग उड़ाना, ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल और लेजर लाईट, गुब्बारे उड़ाना आदि पूरी तरह से प्रतिबंधित होगें। ऐसे में स्थानीय लोगों को भी इन सब व्यवस्थाओं का खयाल रखना बेहद जरूरी माना जा रहा है।