
शहीद महेश का परिवार
प्रयागराज. पुलवामा फिदायीन हमले में शहीद हुए महेश यादव के घर पर मंगलवार को गम और दुख के बीच में परिजनों ने खुशियां मनाई और पटाखे भी फोड़े। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो जब मौत के मातम के बीच आंसूओं के खुशी जाहिर की गई हो।
जिले के तुडीहार गांव के शहीद जवान महेश यादव के घर मंगलवार को श्राद्ध की क्रिया पूरी की जा रही थी इस बीच पूरे गांव में पटाखे फोड़े गए। गांव की हर गली से पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगा शहीद के घर पर एक बार फिर पूरे गांव का जुटान हुआ और लोगों ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के लिये मोदी सरकार को बधाई दी।
बता दें कि भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान की सीमा में घुसकर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों पर जैश के लांचिंग पैठ को ध्वस्त किया । सेना की इस कार्रवाई के बाद देश भर में जश्न मनाया जा रहा है। वहीं पुलवामा हमले के शहीद महेश यादव के घर आतिशबाजी करके जश्न मनाया गया। शहीद महेश यादव की बहन ने कहा की मोदी सरकार से हमारी एक ही मांग थी की सरकार हमारे भाई का बदला ले। सरकार ने हमारे भाई का आज़ बदला लेकर हमारी मांग क़ो जल्द ही पूरा किया इसके लिए हम मोदी सरकार के आभारी हैं।
शहीद के पिता राजकुमार ने कहा की भारत मां के बेटों की मौत की नींद सुलाने वाले आतंकियों के घर भी आज मातम होगा। पाकिस्तान में भी लोग हमारी तरह तड़प रहे होंगे, शायद उन्हें हमारे दर्द का एहसास होगा।
BY- PRASOON PANDEY
Published on:
26 Feb 2019 10:29 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
