24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mauritius Prime Minister Pravind Jugnauth Sangam Snan in Kumbh 2019

आस्था और भक्ति के त्रिवेणी संगम पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ डुबकी नहीं लगा सके, क्योंकि पानी कम था। प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक पानी में खड़े रहे और आचमन करके ही बाहर आ गए।

less than 1 minute read
Google source verification
आस्था और भक्ति के त्रिवेणी संगम पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ डुबकी नहीं लगा सके, क्योंकि पानी कम था। प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक पानी में खड़े रहे और आचमन करके ही बाहर आ गए।

प्रधानमंत्री नहीं लगा सके डुबकी, पानी ही कम था

विनोद सिंह चौहान, प्रयागराज.
आस्था और भक्ति के त्रिवेणी संगम पर मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ डुबकी नहीं लगा सके, क्योंकि पानी कम था। प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक पानी में खड़े रहे और आचमन करके ही बाहर आ गए। उन्होंने इस दौरान ने सनातन रीति रिवाज के अनुसार सभी अनुष्ठान प्रक्रियाएं पूरी की। वाराणसी में तीन दिन तक चले प्रवासी भारतीय सम्मेलन की समाप्ति के बाद गुरुवार को 3200 प्रवासी भारतीयों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रयागराज दिखाने का न्योता मिला था। प्रवासी भारतीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगम तट पर पहुंचे प्रधानमंत्री प्रविंद अपनी पत्नी कोविता के साथ पहुंचे थे। त्रिवेणी संगम पर भारतीय रीति के साथ उन्होंने पानी में खड़े रहकर पूजा पाठ किया। पूजा पाठ करवाने वाले पंडित ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ 10 मिनट तक त्रिवेणी सगंम में रहे और इस दौरान कमर तक पानी था। डुबकी इसलिए नहीं लगा सके, क्योंकि पानी कुछ कम था। धार्मिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रधानमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित किया और कहा कि मोदीजी ने यहां बुलाकर बहुत अच्छा किया है। प्रविंद यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए, बताया जा रह है कि वे दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड में शामिल होंगे।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग