
Monsoon Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों से जलनिकासी का बेहतर प्रबंध कर लें। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है। चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पश्चिमी यूपी में बादल छाए रहने के कारण 5 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार उत्तर पश्चिमी यूपी और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पश्चिम यूपी पर बने चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान और गुजरात से होते हुए उत्तर पूर्व अरब सागर तक फैली हुई है।
एक पूर्व-पश्चिम जिम में दबाव की रेखा उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर मणिपुर तक, दक्षिण हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण असम से होती हुई गुजर रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर समुद्र तल से 4.5 और 5.8 किमी ऊपर है। एक अपतटीय ट्रफ रेखा गुजरात तट से केरल तट तक फैली हुई है। इसके चलते अगले 2 से 4 दिन तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में अतिभारी बारिश होने की संभावना
गाजीपुर, चंदौली, मऊ, बलिया, बदायूं, बरेली, शाहजहांपुर, प्रयागराज, संत रविदासनगर, वाराणसी, मिर्जापुर, जालौन, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अंबेडकरनगर, एटा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, सिद्घार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, बाराबंकी और इसके आसपास बारिश की संभावना है। इस दौरान 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।
Updated on:
03 Jul 2023 07:55 am
Published on:
03 Jul 2023 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
