15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed: अतीक के नाम से चल रही 10 से ज्यादा फेसबुक ID, क्या जेल से फेसबुक चलाता था माफिया?

Atiq Ahmed: अतीक अहमद की एक फेसबुक ID पर एक कविता पोस्ट की गई है। जिसमें लिखा है, “आपके आंसुओं का तरफदार हूं, जाने किस जुर्म में गिरफ्तार हूं, हां मैं अतीक-हां मैं अतीक हूं।

2 min read
Google source verification
More than 10 Facebook ID running in name of Atiq Ahmed

अतीक अहमद

प्रयागराज में भले ही माफिया अतीक अहमद की हत्या कर दी गई। लेकिन उसके कारनामें का जिक्र अभी भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अतीक अहमद के नाम से 10 से ज्यादा फेसबुक ID बनाई गई है। सभी में अतीक अहमद की प्रोफाइल फोटो लगी हुई है।

23 जनवरी 2020 को डाली गई है लास्ट पोस्ट
अतीक जब साबरमती जेल में था तो कुछ फेसबुक ID पर अतीक की पुरानी फोटो अपडेट होती थी। ऐसे में सवाल किया जा रहा है कि क्या अतीक जेल के अंदर से फेसबुक चला रहा था? एक फेसबुक ID पर उसकी लास्ट पोस्ट 23 जनवरी 2020 को डाली गई है। जिसमें उसकी फोटो किसी सभा को संबोधित करते हुए है।

पुलिस इन पहलुओं पर भी जांच कर सकती है कि क्या अतीक जेल के अंदर से फेसबुक चलाता था या उसके कोई गुर्गे अतीक के नाम से फेसबुक चलाते थे? हालांकि अभी ये क्लियर नहीं हुआ है। अतीक अहमद की एक फेसबुक ID पर एक जनवरी 2014 को एक कविता पोस्ट की गई थी।

कुछ ना सोचा फकत माफिया कह दिया
जिसमें लिखा है “आपके आंसुओं का तरफदार हूं, जाने किस जुर्म में गिरफ्तार हूं, हां मैं अतीक-हां मैं अतीक हूं। आगे कविता में लिखा है… “ये सियासत का दोहरा चरित्र ही था, कुछ ना सोचा फकत माफिया कह दिया, आंधियों में सदा मुस्कुराऊंगा मैं, तुम संभालो मुझे काम आऊंगा मैं, सबके दिल से निकालगो कैसे मुझे, जेल में रहके भी जीत जाऊंगा मैं।” इस कविता के जरिए अतीक की बातें लोगों तक पहुंचाने का काम किया गया था।

यह भी पढ़ें: देश की आजादी में नाना ने दिया बलिदान, दादा थे गांधी जी के करीबी, फिर भी मुख्तार क्यों बन गया कुख्यात?

यह फेसबुक चलाने वाले लोग कौन हैं?
अतीक अहमद के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेक ID चलाई जा रही है। सभी की प्रोफाइल फोटो में अतीक अहमद की ही फोटो लगी हुई है। एक फेसबुक ID में वर्क एट द किलर, क्रिमिनल गैंगेस्टर भी लिखा गया है। इससे यह लग रहा है कि अतीक के नाम कोई और इस्तेमाल कर फेसबुक चला रहा था। हालांकि, यह जांच का विषय है कि अतीक फेसबुक चलाता था या नहीं। यदि नहीं चलाता था तो उसके नाम से यह फेसबुक चलाने वाले लोग कौन हैं?