16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव में कसेगा शिकंजा, यूपी और मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने बनाया मास्टर प्लान

लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने सामुहिक बैठक कर मास्टर प्लान तैयार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
up_and_mp_officials.jpg

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के साथ साथ मध्य प्रदेश के पुलिस प्रशासन के अधिकारी बेहद संजीदा हैं। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए सोमवार को मध्य महेन्द्र सिंह सिकरवार पुलिस महानिरीक्षक जोन रीवा म0प्र0, गोपाल चन्द्र डाड मण्डलायुक्त रीवा म0प्र0, विजय विश्वास पंत मण्डलायुक्त प्रयागराज, रमित शर्मा पुलिस आयुक्त प्रयागराज, एन0 कोलांची अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज, नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी प्रयागराज, अनुराग वर्मा जिलाधिकारी सतना म0प्र, विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा म0प्र0, अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट सहित यूपी और एमपी के पुलिस प्रशासन के दर्जनों अधिकारियों ने सामुहिक बैठक कर रणनिति बनाई।

मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़ा है प्रयागराज का बड़ा इलाका
प्रयागराज के कोरांव और मेजा तहसील का एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है। ऐसे में एक दूसरे राज्यों से प्रतिबंधित चीजों को यहां से वहां भेजना या फिर वहां से यहां लाना काफी आसान होता है। इस गतिविधि पर पूर्णतया रोक लगाने को लेकर आज अधिकारियों ने बड़ी बैठक की और पुख्ता प्लान तैयार किया है।

मध्य प्रदेश आने जाने वाले हर रास्ते पर मुस्तैद होगी पुलिस
प्रयागराज से मध्य प्रदेश जाने वाले हर रास्ते पर पुलिस की पैनी नजर होगी। हर जगह बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट बनाए जाएंगे। जहां पर आने जाने वालों की पूरी तलाशी होगी। पुलिस और प्रशासन के अफसर पूरी मुस्तैदी से दोनों राज्यों के सीमावर्ती इलाकों में निगरानी रखेंगे।