17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इलाहाबाद में होर्डिंग से गायब हुए मुरली मनोहर जोशी 

जोशी की पार्टी में उपेक्षा से कार्यकर्ताओं में नाराजगी, संगम नगरी में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Jun 12, 2016

murli manohar joshi

murli manohar joshi

इलाहाबाद. कभी बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक रहे मुरली मनोहर जोशी आज अपनी ही पार्टी में साइन लाइन कर दिये गए हैं। इलाहाबाद के ही रहने वाले जोशी कार्यसमिति की बैठक को लेकर शुक्रवार से ही इलाहाबाद में हैं, लेकिन पार्टी के इस बड़े नेता को पूछने वाला कोई नहीं है। यही नहीं पार्टी के होर्डिंग में भी मुरली मनोहर जोशी को जगह नहीं मिली है। डॉक्टर जोशी की उपेक्षा से पार्टी कार्यकर्ताओं और कई बड़े नेताओं में नाराजगी है, और वह इस पर सवाल भी उठा रहे हैं।

बता दें कि कार्यसमिति की बैठक के मुख्य हॉल में लगी होर्डिंग और केपी कम्यूनिटी हॉल के मीडिया सेंटर में लगी होर्डिंग में भी मुरली मनोहर जोशी को भी जगह नहीं मिली है।

बीजेपी के बड़े नेता डॉक्टर केपी श्रीवास्तव ने पोस्टर में मुरली मनोहर जोशी के अपने ही शहर से गायब होने पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि पार्टी को मुरली मनोहर जोशी का सम्मान जरूरी है।

murli manohar joshi

कभी अटल, आडवाणी और मुरली मनोहर का नारा देनी वाली पार्टी आज अपने सीनियर नेताओं को मानों भूल चुकी है। कभी भाजपा की त्रिमूर्ति में शामिल जोशी की यह उपेक्षा क्षेत्र में पार्टी के लिए नुकसान भी पहुंचा सकती है।

ये भी पढ़ें

image