इलाहाबाद. कभी बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से एक रहे मुरली मनोहर जोशी आज अपनी ही पार्टी में साइन लाइन कर दिये गए हैं। इलाहाबाद के ही रहने वाले जोशी कार्यसमिति की बैठक को लेकर शुक्रवार से ही इलाहाबाद में हैं, लेकिन पार्टी के इस बड़े नेता को पूछने वाला कोई नहीं है। यही नहीं पार्टी के होर्डिंग में भी मुरली मनोहर जोशी को जगह नहीं मिली है। डॉक्टर जोशी की उपेक्षा से पार्टी कार्यकर्ताओं और कई बड़े नेताओं में नाराजगी है, और वह इस पर सवाल भी उठा रहे हैं।