24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh: प्रयागराज की तर्ज पर होगा नासिक महाकुंभ, अनुभव के लिए संगम की धरती पर पहुंचा महाराष्ट्र की मुख्य सचिव के साथ प्रतिनिधिमंडल

महाराष्ट्र के नासिक में लगने वाला महाकुम्भ भी प्रयागराज की तर्ज पर आयोजित होगा। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव प्रयागराज पहुंची और उन्होंने अधिकारियों से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी ली।

less than 1 minute read
Google source verification

Nashik Mahakumbh: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 की व्यापक तैयारियों का अनुभव लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को प्रयागराज पहुँचा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व महाराष्ट्र सरकार की मुख्य सचिव श्रीमती सुजाता सौनिक कर रही थीं।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आईसीसीसी सभागार में आयोजित बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने मेला क्षेत्र की कार्ययोजना, स्थायी एवं अस्थायी ढांचे, और भीड़ प्रबंधन जैसी प्रमुख व्यवस्थाओं की जानकारी ली। बैठक की शुरुआत अपर मेला अधिकारी श्री दयानंद प्रसाद द्वारा एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से हुई, जिसमें महाकुंभ 2025 के लिए अब तक किए गए प्रमुख कार्यों और योजनाओं का विवरण प्रस्तुत किया गया।

मुख्य सचिव श्रीमती सौनिक ने प्रयागराज में विकसित स्थायी आधारभूत संरचना, घाट प्रबंधन, विद्युत और स्वच्छता व्यवस्था, शौचालयों की संख्या और संचालन, भीड़ नियंत्रण उपायों तथा तकनीकी नवाचारों के क्रियान्वयन की गहराई से समीक्षा की। उन्होंने यह भी जाना कि किस प्रकार तकनीक के माध्यम से तीर्थयात्रियों की सुविधा बढ़ाई गई है और भविष्य में इसे और प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है।

प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ आयोजन से जुड़ी समग्र योजना और उसके निष्पादन मॉडल को सराहा। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री सीलम साई तेजा, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह दौरा आगामी नासिक महाकुंभ की तैयारी में प्रयागराज के अनुभवों को शामिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।