19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आॅनलाइन खरीद सकेंगे इलाहाबादी अमरूद

इलाहाबाद में शुरू होगी ई-मंडी, किसानों को होगी आसानी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Apr 22, 2016

guava

guava

इलाहाबाद. आज का दौर ऑनलाइन का दौर है । सबके पास समय की कमी है । तो अगर आपको भी ऑनलाइन शॉपिंग पसंद है और घर बैठे बैठे इलाहाबादी अमरूद का लुफ्त उठाना चाहते हैें तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि जल्द ही इलाहाबादी अमरूद की बिक्री आॅन लाइन शुरू होगी। साथ ही कई अन्य फल व सब्जियों की भी खरीदी बिक्री आॅन-लाइन हो सकेगी। इलाहाबाद के मुडेरा मंडी में जल्द ही ई-मंडी शुरू हो रही है। ई-मंडी के माध्यम से किसान आसानी से अपने फल व सब्जी बेच सकेंगे।

अभी तक किसानों को अपनी सब्जी बेचने के लिए मंडी आना पडता है और दिनभर परेशान होना पड़ता था। वहीं अब किसान अपने सब्जी व फल को आसानी से मुंडेरा मंडी में अच्छे दामों में बेच सकेंगे। इसके लिए किसानों को अपने फल व सब्जी की गुणवत्ता के हिसाब से बेस प्राइस बताना होगा। यह बेस प्राइस ई-मंडी में दिखेगा। इसके बाद सब्जी व फलों की बोली लगेगी। जिसका दाम अधिक होगा सब्जी या फल उसी को बेचा जाएगा। ई-मंडी के माध्यम से जो भी फल या सब्जी खरीदेगा। वह पैसा किसान के खाते में चला जाएगा।

हालांकि बेस प्राइस के पूर्व फल व सब्जी की गुणवत्ता जरूर जांची जाएगी। सब्जी मंडी कर्मचारियों के अनुसार इलाहाबाद व आसपास के इलाकों में सर्वाधिक इलाहाबादी अमरूद, आलू, आंवला जैसी चीजों का सर्वाधिक उत्पादन होता है। ऐसे में यहां के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। हालांकि इनकी पैकिंग को लेकर किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए मुंडेरा मंडी में पैकिंग करने तैयारी है। इसके अलावा फल व सब्जियां खराब ना हों इसके लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने की तैयारी भी चल रही है।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग