हालांकि बेस प्राइस के पूर्व फल व सब्जी की गुणवत्ता जरूर जांची जाएगी। सब्जी मंडी कर्मचारियों के अनुसार इलाहाबाद व आसपास के इलाकों में सर्वाधिक इलाहाबादी अमरूद, आलू, आंवला जैसी चीजों का सर्वाधिक उत्पादन होता है। ऐसे में यहां के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। हालांकि इनकी पैकिंग को लेकर किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए मुंडेरा मंडी में पैकिंग करने तैयारी है। इसके अलावा फल व सब्जियां खराब ना हों इसके लिए कोल्ड स्टोरेज बनाने की तैयारी भी चल रही है।