इलाहाबाद. सिल्वर स्क्रीन पर अपने बेहतरीन अभिनय से हर किरदार को अपना अंदाज देकर देश और दुनिया के कला प्रेमियों के दिल में बसने वाले ओम पूरी साहब सब को स्तब्ध कर अलविदा कह गए। भले ही उनका नीजी जीवन अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहा हो। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने अपने किरदार और अभिनय से कोई समझौता नहीं किया। ओम पूरी हर मंच पर वो अपनी विधा का सर्वोतम दे गये।