
पाकिस्तान के साथ चल रहे अघोषित युद्ध के बीच प्रयागराज डीएम ने भी जिले में सख्त निर्देश दे दिया है कि मिलिट्री क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो रिकार्डिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां 24 घंटे सक्रिय हैं।
डीएम ने पूरे शहर को ड्रोन के लिए 'नो फ्लाई जोन' घोषित कर दिया है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा, इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, वाट्सएप पर गलत सूचनाएं या भड़काऊ संदेश फैलाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।
ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है। यदि कोई व्यक्ति या अकाउंट गलत सूचना प्रसारित करते पाया गया, तो उसके खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना हरकत को गंभीरता से लिया जाएगा।
DM की यह एडवाइजरी संवेदनशील हालात को देखते हुए जारी की गई है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।मिलिट्री क्षेत्रों की सुरक्षा और जिले की शांति सर्वोपरि है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी नागरिक कानून का पालन करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।
Updated on:
10 May 2025 11:57 am
Published on:
10 May 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
