3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी का यह शहर “नो फ्लाइंग जोन”, डीएम ने जारी की सख्त एडवाइजरी… इन क्षेत्रों की फोटो, वीडियो बनाने पर होगी कठोर कारवाई

पाकिस्तान के साथ चल रहे इस अघोषित युद्ध में सीमा पर खतरे को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।

less than 1 minute read
Google source verification

पाकिस्तान के साथ चल रहे अघोषित युद्ध के बीच प्रयागराज डीएम ने भी जिले में सख्त निर्देश दे दिया है कि मिलिट्री क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की फोटो या वीडियो रिकार्डिंग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और अन्य एजेंसियां 24 घंटे सक्रिय हैं।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर एयरपोर्ट अलर्ट मोड पर, सभी तरह के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

प्रयागराज शहर "नो फ्लाइंग जोन"

डीएम ने पूरे शहर को ड्रोन के लिए 'नो फ्लाई जोन' घोषित कर दिया है। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा, इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, वाट्सएप पर गलत सूचनाएं या भड़काऊ संदेश फैलाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है।

भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर होगी सख्त कारवाई

ऐसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विशेष निगरानी टीम गठित की गई है। यदि कोई व्यक्ति या अकाउंट गलत सूचना प्रसारित करते पाया गया, तो उसके खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लापरवाही या गैर-जिम्मेदाराना हरकत को गंभीरता से लिया जाएगा।

रविंद्र कुमार मांदड़, DM प्रयागराज

DM की यह एडवाइजरी संवेदनशील हालात को देखते हुए जारी की गई है। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।मिलिट्री क्षेत्रों की सुरक्षा और जिले की शांति सर्वोपरि है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। सभी नागरिक कानून का पालन करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।