
हज यात्री
प्रयागराज। दो हजार रुपये के नोट का चलन आने वाले दिनों में बंद होने और बैंकों में वापसी के ऐलान के बाद मक्का-मदीना की राह चले तमाम हज यात्रियों के लिए ये बोझ बन गए हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों हज पर जाने वालों की इस समस्या की भरमार है। असल में बहुत सारे यात्री अपने साथ दो हजार की करेंसी भी लेते गए। अब एयरपोर्ट पर न तो इंडियन करेंसी एक्सचेंज में नोट बदले गए, न ही फॉरेन करेंसी एक्सचेंज में। ऐसे हज यात्री जो दो हजार के नोट काफी संख्या में ले गए थे, उनके पास ही रह गए।
प्रयागराज के रहने वाले कई हज यात्रियों ने दूसरे हज यात्रियों से रुपये लिए तो कुछ के परिवार वालों ने पहले से सऊदी अरब में रह रहे लोगों के जरिए उन्हें रुपये दिलवाए, ताकि खर्च चल सके। जिन परिवारों के लोग यह दिक्कत झेल चुके हैं, वे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर मैसेज जारी कर रहे हैं कि हज पर जाने वाले दो हजार के नोट लेकर न जाएं।खुद्दामे हज कमेटी के महासचिव मोईन अहमद खान का कहना है कि दो हजार के नोटों को सफर पर ले जाने में परेशानी हो रही है।
करेंसी एक्सचेंज के काउंटर पर दो हजार के नोट नहीं लेंगे। ऐसे में दो हजार के नोट बैंक से ही बदल कर जाएं। सफर पर 500 के नोट ले जाएं, जो काउंटर से आसानी से बदल जा रहे हैं। हज यात्रियों के लिए करेंसी एक्सचेंज की सुविधा दस हजार रियाल तक है। यानी इंडियन करेंसी देने के बाद हज यात्री दस हजार रियाल एक्सचेंज कर सकते हैं। 22 हजार से ज्यादा रुपये एक हज यात्री एक्सचेंज कराकर सऊदी अरब ले जा सकता है। लखनऊ एयरपोर्ट पर करेंसी एक्सचेंज तो खूब हुए, लेकिन मसला दो हजार के नोटों का फंसा रहा।
Published on:
29 May 2023 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
