
PM Modi in Mahakumbh
PM Modi in Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस मौके पर वे सूर्य देव को अर्घ्य देंगे और संगम तट पर विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि पीएम मोदी की महाकुंभ यात्रा ऐसे दिन हो रही है जब दिल्ली में नई सरकार के लिए मतदान होगा साथ ही उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।
मोदी के इस स्नान को धर्म और आध्यात्म के साथ-साथ राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह कदम दिल्ली और मिल्कीपुर के मतदाताओं को आकर्षित करने की एक रणनीति है। केंद्र और प्रदेश सरकार ने इस आयोजन को बड़ा इवेंट बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। संगम पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की है।
मतदान के दिन पीएम मोदी की प्रयागराज के दौरे को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। आप प्रवक्ता अनुराग ढांडा ने कहा कि पीएम मोदी का इस दिन महाकुंभ जाना चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है और इससे गंभीर सवाल खड़े होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी धार्मिक भावनाओं का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
ये पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कुंभ में स्नान करने आ रहे है। इससे पहले कुंभ 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डुबकी लगाई थी। इस दौरान उन्होंने स्वच्छता कर्मियों के पांव पखार कर सामाजिक समरसता का भी संदेश दिया था।
संबंधित विषय:
Published on:
04 Feb 2025 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
