18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलटी ग्रेड रिजल्ट को लेकर प्रतियोगियों का आयोग पर धरना, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

2018 में हुई थी शिक्षक भर्ती परीक्षा ,आठ विषयों का परिणाम लंबित

2 min read
Google source verification
LT Gread

LT Gread

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा काराई गई एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के लंबित परिणामों को घोषित करने की मांग को लेकर आयोग के सामने प्रतियोगी छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया । धरने के दौरान छात्रों ने बुद्धि -शुद्धि यज्ञ किया। प्रतियोगी छात्रों ने लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ प्रभात कुमार सिंह से मिलने व परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रतियोगी आयोग के अध्यक्ष को बुलाने की मांग पर डटे रहे । छात्रों का कहना था कि अध्यक्ष सामने आये और परिणाम की तिथि बताएं । मौके पर पंहुची पुलिस ने छात्रों से धरना समाप्त करने के लिए कहा जिसके बाद छात्रों और पुलिस के बीच जमकर नोक झोक हुई और पुलिस ने छात्रों पर जमकर लाठीचार्ज कर दिया ।

दरअसल, एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 29 जुलाई 2018 को पूरी कराई गई थी। जिसके लिए 39 जिलों के 1760 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी । 15 विषयों के लिए हुई एलटी ग्रेड परीक्षा में 7 विषयों का परिणाम पहले आ चुका है। लेकिन अभी भी 8 विषयों का परिणाम लंबित है। बाकी विषयों के लंबित परिणामों को घोषित करने की मांग को लेकर प्रतियोगी छात्र आए दिन आयोग पहुंच रहे हैं। पहले सात विषयों के परिणाम के बाद एलटी ग्रेट परीक्षा में धांधली का बड़ा खुलासा हुआ जिसमें परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार को गिरफ्तार किया गया है।

वही लंबे समय से विवादों में घिरे लोकसेवा आयोग को बीते माह नया अध्यक्ष मिला जिसके बाद से प्रतियोगी छात्रों को परिणाम आने की उम्मीद जगी लेकिन बड़े पैमाने पर धांधली के खुलासे के बाद अभी तक परिणाम की तिथि घोषित नहीं की जा सकी है। वहीं आयोग की भर्तियां सीबीआई के निशाने पर हैं जिनकी जांच चल रही है। इसमें आयोग अपनी स्थित साफ़ नहीं कर सका है। वहीं पर्तियोगी छात्रों का आंदोलित रवैया जारी है। बीते रविवार को अभ्यर्थियों ने शहर में पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन देकर इस भर्ती के परिणाम को घोषित कराने की मांग की थी। साथ ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से भी परिणाम घोषित कराने को लेकर मुलाकात की थी।

अभ्यर्थियों का आरोप है की लोक सेवा आयोग के सामने उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था। जिसके बाद आयोग द्वारा पुलिस को बुलाकर लाठीचार्ज कराया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि लोक सेवा आयोग पूरी तरह से भ्रष्टाचार और धांधली में लिप्त है। सरकार द्वारा नए अध्यक्ष से प्रतियोगी छात्रों को हुई थी इसके बावजूद भी अभी तक कोई सार्थक परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। आयोगी द्वारा हमें हमारी ही परीक्षाओं के परिणाम से वंचित किया जा रहा है। अपने परिणामो की मांग करने पर आयोग द्वारा लाठीचार्ज करवाया जा रहा है।

BY- Prasoon Pandey