
up police
ठंड और घने कोहरे के दौरान बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो जाती है। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रयागराज पुलिस ने मास्टर प्लान तैयार किया गया। चोरी रोकने की यह तैयारी प्रयागराज जिले में पहली बार हुई है, जब पुलिस ने चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस की व्यवस्था से न सिफ चोरियों पर अंकुश लगा है, बल्कि जनता ने भी पुलिस के इस पहल की काफी सराहना की है।
इस प्लान पर काम कर रही पुलिस
प्रयागराज में हमेशा से ठंड के मौसम में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ जाती थीं। चोर भी कोहरे और ठंड का पूरा फायदा उठाते थे। पुलिस ने इस बार पहले से ही सतर्कता दिखाई और बेहतरीन प्लान बनाया। प्रयागराज के यमुनानगर के डीसीपी अभिनव त्यागी ने बताया कि हर थानाक्षेत्र में पिछले पांच साल में जितनी भी चोरियां हुई हैं, उनका गहनता से रिब्यू किया गया है। सारी चोरी की घटनाओं में आरोपियों को चिन्हित किया गया है, और पुलिस लगातार उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रही है। संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर पहले से ही कड़ी चेतावनी दी गई है। पहले से जिन बाजारों में चोरियां होती रहीं, उन बाजारों में रात की गश्त काफी बढ़ाई गई है। स्थानीय पुलिस लगातार निगरानी रख रही है।
मास्टर प्लान से चोरी की घटनाओं में आई कमी
ठंडी आते ही यमुनानगर में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती थीं। आए दिन कहीं न कहीं छोटी बड़ी चोरी घरों या दुकानों में होती रहती थी, लेकिन इस साल चोरों पर पुलिस के शिकंजे और शख्ती के कारण घटनाओं पर काफी अंकुश लगा है।
Published on:
09 Jan 2024 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
