
दो साल से चल रहे फरार पांच लाख इनामी सभापति यादव को प्रतापगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी
प्रयागराज: लगभग दो साल से फरार चल रहे प्रतापगढ़ के सभापति यादव और उनके भाई को प्रतापगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। समाजवादी पार्टी के नेता सभापति यादव व सुभाष यादव को कोलकाता से लेकर पुलिस प्रतापगढ़ आ गई है। पुलिस टीम पिछले कई सालों से खोज में थी। कोलकाता से लाकर अंतू थाने में रखकर पूछताछ कर रही है।
पत्नी रही ब्लॉक प्रमुख
प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बिनैका गांव निवासी सपा नेता सभापति यादव की पत्नी माधुरी देवी देवसरा ब्लाक की प्रमुख रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह पिछले साल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में इसकी भयाहू अमरावती देवी पत्नी सुभाष यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थी।
छह अगस्त 2020 को लिखा गया था मुकदमा और फिर पांच-पांच लाख का इनाम
समाजवादी नेता सभापति व उसके भाई सुभाष यादव सहित दो दर्जन लोगों के विरुद्ध छह अगस्त 2020 को पुलिस पार्टी पर हुए हमले में पट्टी कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। तब से दोनों भाई फरार चल रहे थे। पुलिस ने पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था।
कोलकाता रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार
पिछले दो सालों से खोज में रही प्रतापगढ़ पुलिस को 23 अप्रैल को सफलता मिली। कोलकाता की सियालदह रेलवे पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में सभापति यादव व सुभाष यादव को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो एसपी ने यहां से पुलिस टीम को सियालदह भेजा था। पुलिस टीम रविवार को सुबह सभापति व सुभाष को लेकर अंतू थाने लेकर पहुंची।
प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पांच लाख के इनामी सभापति यादव व सुभाष यादव को ट्रांजिट रिमांड पर सियालदह से लाया गया है। सभापति पर तीन दर्जन मुकदमे और सुभाष पर 30 मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ इनकी गिरफ्तारी को लेकर पांच लाख ईनाम घोषित भी कर दिया गया था।
Published on:
02 May 2022 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
