
उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
Indian Railways News: भारतीय रेलवे लगातार उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों की सराहना करता है। एवम् उनको प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी करता है। इसी क्रम में आज प्रयागराज के सूबेदारगंज स्थित उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय के कार्मिक विभाग में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पुरस्कार वितरण समारोह में अपने कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अप्रैल माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी बने अरुणेंद्र कुमार।
इनके द्वारा किए गए ये महत्वपूर्ण कार्य
अरुणेंद्र कुमार मुख्य कार्यालय अधीक्षक/ कैडर कार्मिक विभाग के पद में तैनात है। इनके द्वारा मुख्यालय कर्मचारियों की पदोन्नति, एन.ओ.सी, अवकाश नगदीकरण, एम.ए.सी.पी,पीएफ व स्थापना मामलों का निष्पादन समय से सुनिश्चित किया गया।
इन्होंने ग्रुप बी– सीबीटी चयन हेतु इंटर–सी–सीनियारटी जारी कर प्राप्त अभ्यावेदनो का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराया है। ऑन –लाइन बीओएस बनाने में इनकी भूमिका सराहनीय है।
इनको भी मिला पुरुस्कार
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के क्रम में रामेश्वर मीना को सीपीओएच, आरपीएफ, लेखा, सांख्यिकी, कैश एंड पे विभाग सहित ब्रिज लाइन के रोस्टरो को लागू नीति के तहत तैयार कराकर बिना किसी देरी व बाधा के वेट कराने के लिए प्रदान किया गया। महाप्रबंधक व अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रकरण को समय सीमा में इनके द्वारा समय से निस्तारित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी ने पिछले वित्तीय वर्ष में कार्मिक विभाग द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो की सराहना की एवं सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
Published on:
04 Apr 2024 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
