
Prayagraj: प्रयागराज के नारीबारी इलाके में रीवा रोड पर देर रात कार सवार लोगों पर बाइक सवार हमलावरों ने बम से हमला कर दिया। बदमाशों ने कार पर बम फेंके और वहां से भाग निकले। मौके पर बम के धमाके से अफरातफरी मच गई। घटना में कार सवार दो कारोबारी जख्मी हो गए। बमबाजी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी है।
इनके साथ हुई घटना
मध्य प्रदेश चाकघाट के रहने वाले व्यापारी रवि केशरवानी अपने दोस्त विक्की केशरवानी, वेद द्विवेदी के साथ प्रयागराज निमंत्रण के लिए जा रहे थे। नारीबारी में कार रोक वह राकेश केशरवानी के यहां जाने लगे, इसी दौरान प्रयागराज की तरफ से आए बाइक सवार दो हमलावरों ने बम फेंक दिया। घटना में रवि केशरवानी पुत्र स्व देवदास निवासी चाकघाट और उनके मित्र वेद द्विवेदी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
14 Apr 2025 12:53 pm

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
