29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज प्रयागराज पहुंचेगें CJI, सीएम योगी के साथ अधिवक्ता चेम्बर और पार्किंग भवन का करेंगे लोकार्पण

इलाहाबाद हाईकोर्ट में बने अधिवक्ता चेम्बर और मल्टीलेवल पार्किंग का उद्घाटन करने के लिए CJI बीआर गवई आज प्रयागराज आ रहे हैं। शनिवार को वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ के साथ नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के सात अन्य जज भी मौजूद रहेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

Prayagraj: सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई शुक्रवार की शाम प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके साथ सुप्रीम कोर्ट के सात अन्य वरिष्ठ न्यायाधीश भी मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह उनका औपचारिक स्वागत करेंगे। इसके बाद वे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गेस्ट हाउस में विश्राम करेंगे।

शनिवार को प्रधान न्यायाधीश इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता चेम्बर और बहुमंजिली पार्किंग सुविधा का लोकार्पण करेंगे। इस महत्वपूर्ण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी शनिवार सुबह 9:15 बजे स्टेट प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे और तकरीबन साढ़े तीन घंटे प्रयागराज में रहेंगे।

हाईकोर्ट परिसर में तैयार किए गए इस आधुनिक अधिवक्ता चेम्बर व मल्टीपरपज भवन को वकीलों और वादकारियों के लिए एक बड़ी सुविधा माना जा रहा है। इस बहुउद्देशीय भवन में अधिवक्ता कक्षों के साथ-साथ विशाल पार्किंग स्थल, पुस्तकालय, बहुउद्देशीय हॉल, कैफेटेरिया, सम्मेलन कक्ष, कॉमन हॉल, रैंप एरिया, सेवा खंड, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और प्रशासनिक अमला इसे लेकर पूरी तरह सक्रिय है। अधिवक्ताओं और न्यायालय से जुड़े अन्य लोगों को इस नई सुविधा से कार्यों में उल्लेखनीय सहूलियत मिलने की उम्मीद है।

Story Loader