प्रयागराज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को औचक जांच के दौरान चार मेडिकल संस्थानों को बिना पंजीकरण संचालित पाए जाने पर सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान टीम पर दबाव बनाने की कोशिश भी की गई, जिसके चलते पुलिस बल की सहायता लेनी पड़ी।
Prayagraj: कार्रवाई की शुरुआत सैदाबाद स्थित वाराणसी अल्ट्रासाउंड सेंटर से हुई, जिसे बिना वैध पंजीकरण के संचालन करते पकड़ा गया। टीम ने तुरंत सेंटर को सील कर दिया। इसके बाद टीम वारी तिराहा स्थित प्रयाग महिमा हॉस्पिटल पहुंची, जहां जांच में अस्पताल बिना किसी वैधानिक अनुमति के चलते पाया गया। इसे भी सील कर दिया गया।
इसी हॉस्पिटल की एक अन्य शाखा प्रतापपुर ब्लॉक के पास पाई गई, जिसका संचालन भानु प्रताप सिंह द्वारा किया जा रहा था। जब टीम ने यहां कार्रवाई शुरू की, तो भानु प्रताप ने खुद को एक न्यूज़ चैनल का संचालक बताकर दबाव बनाने की कोशिश की। बावजूद इसके, विभाग ने कानून सम्मत कार्रवाई करते हुए इस शाखा को भी सील कर दिया।
इसके अतिरिक्त बहरिया ब्लॉक के रज्जूपुर चौराहे पर स्थित नेहा क्लीनिक को भी बिना पंजीकरण संचालन के आरोप में सील कर दिया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण कोई भी चिकित्सा संस्थान संचालित करना गैरकानूनी है और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।