25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज के नए जिलाधिकारी, मनीष कुमार वर्मा ने संभाला कार्यभार

यूपी में दो दिन पूर्व दस जिलाधिकारियों का तबादला किया गया था। जिसमें प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ को भी प्रयागराज से स्थानांतरित कर गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज की कमान सौंपी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

Prayagraj District Magistrate: प्रयागराज जनपद के नव नियुक्त जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार रात कोषागार में औपचारिक रूप से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। रात करीब 11:30 बजे उन्होंने अधिकारियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी का पदभार संभाला। मुख्य कोषाधिकारी प्रत्युष कुमार द्विवेदी ने कार्यभार ग्रहण की प्रक्रिया पूरी कराई।

देर रात होने के कारण नवागत डीएम ने संक्षिप्त रूप से जिले के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया और उनसे उनके विभागीय कार्यों की जानकारी ली। इससे पहले प्रयागराज के जिलाधिकारी रहे रविंद्र कुमार मांदड़ का तबादला गाजियाबाद कर दिया गया है, जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर के डीएम रहे मनीष कुमार वर्मा को प्रयागराज का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया।

कई जिलों में रह चुके हैं जिलाधिकारी
2011 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा इससे पूर्व कौशांबी, जौनपुर और गौतमबुद्ध नगर सहित कई जिलों में जिलाधिकारी के पद पर कार्य कर चुके हैं। प्रशासनिक अनुभव से परिपूर्ण वर्मा को कार्यकुशल अधिकारी माना जाता है।

पदभार ग्रहण के समय मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, अपर जिलाधिकारी (नगर) सत्यम मिश्र, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पूजा मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे संजीव कुमार शाक्य, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रशासनिक हलकों में वर्मा की तैनाती से जिले में नई ऊर्जा और कार्यसंस्कृति को लेकर सकारात्मक उम्मीदें जताई जा रही हैं।