12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज पुलिस की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के बौड़ई मोड़ नहर किनारे रविवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बाइक सवार संदिग्धों ने भागते समय पुलिस पर फायरिंग की।

less than 1 minute read
Google source verification
rampur police encounter cow smuggler arrested three absconding

पुलिस एनकाउंटर में हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गो-तस्कर अरेस्ट | Image Source - Pinterest

प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के बौड़ई मोड़ स्थित नहर किनारे रविवार सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे वहां से भागने लगे। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

बदमाश के पैर में लगी गोली

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी हाल ही में फूलपुर इलाके में एक सर्राफा कारोबारी के बेटे पर जानलेवा हमला करने की वारदात में शामिल थे। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस और बम बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

घायल बदमाश को इलाज के लिए भेजा अस्पताल

मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल आरोपी ने अपना नाम आजम राईन बताया है, जो जमीलाबाद कस्बा, थाना फूलपुर का रहने वाला है। वहीं उसके साथी ने अपना नाम मोहम्मद सुहैल बताया, जो ग्राम सराय अब्दुल मलिक, थाना फूलपुर का निवासी है।

आरोपियों ने कारोबारी के बेटे पर किया था हमला

पुलिस के अनुसार, बीते 7 जनवरी को दोनों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीलाबाद निवासी सर्राफा कारोबारी अंकित सोनी के बेटे शनि सोनी पर जानलेवा हमला किया था। पहले आरोपियों ने मारपीट की और बाद में उसपर गोली चला दी थी। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस वारदात में शामिल फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।