
प्रयागराज। जिले में वाणिज्य कर विभाग की टीम ने एक कोचिंग समेत छह स्थानों पर छापा मारा, जिससे सिविल लाइंस आदि स्थानों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जीएसटी चोरी की बात सामने आई। सभी छह स्थानों पर जीएसटी चोरी का मामला होने पर विभाग ने इस संबंधित कोचिंग संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। शिकायत पर डीसी अरुणेश यादव की नेतृत्व में गठित टीम ने जांच करते हुए जीएसटी चोरी और अनियमितता की गड़बड़ी का पता लगाया है। इसके परिणामस्वरूप, जुर्माना लगाने की कार्रवाई का निर्णय किया गया है, जिसमें विभागीय अफसरों की टीम शामिल हैं।
गोपनीय शिकायत पर पहुंची थी टीम
विभागीय अफसरों को गोपनीय शिकायत मिली थी कि एक कोचिंग संचालक द्वारा जीएसटी चोरी की जा रही है। सूचना मिलने के बाद डीसी अरुणेश यादव के नेतृत्व में छह टीमों का गठन हुआ। सभी टीम ने एक साथ छापा मारा। इस दौरान जीएसटी से जुड़ी अनियमितता पाई गई। जांच के दौरान पाया गया कि कोचिंग संचालक द्वारा वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या कम दिखाई गई है। ताकि, उसे टैक्स कम देना पड़े। इस दौरान वहां कंप्यूटर एवं तमाम फाइलों की जांच की गई। बताया जा रहा है कि सभी छह स्थानों की रिपोर्ट आने के बाद ही कोचिंग संचालक पर जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में डीसी संजीव कुमार, एसी अभय, फिरोज अली, राजन सिंह आदि मौजूद रहे।
Published on:
15 Dec 2023 10:02 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
