scriptमातम में बदली खुशियां, निकाह से एक दिन पहले उठा दूल्हे का जनाजा | prayagraj: Happiness turned into mourning, groom's funeral procession took place a day before the marriage | Patrika News
प्रयागराज

मातम में बदली खुशियां, निकाह से एक दिन पहले उठा दूल्हे का जनाजा

prayagraj:
प्रयागराज में तेज रफ्तार के कारण निकाह से एक दिन पहले दूल्हे की जान चली गई। निकाह के लिए कपड़े खरीद कर लौट रहे दूल्हे की बाइक डिवायडर से टकरा गई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

प्रयागराजDec 04, 2024 / 09:24 am

Krishna Rai

prayagraj news
Prayagraj: प्रयागराज के फाफामऊ के रूदापुर गांव निवासी मोहम्मद हरुन सैलून की दुकान चलाते हैं। उनका बेटा दिलदार उम्र 25 साल भी दुकान में उनका हाथ बटाता था। दिलदार का निकाह लालगोपाल गंज की एक युवती के साथ तय हुआ था। बुधवार को बारात जानी थी। सारा परिवार निकाह की तैयारी में जुटा था। कई मेहमान भी घर पर जुट गए थे, लेकि इसके ठीक एक दिन पहले ही दिलदार की सडक़ हादसे में जान चली गई। देखते ही देखते घर की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।
कपड़ा खरीदने गया था दिलदार
बुधवार को दिलदार की बराता जानी थी। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। दिलदार सोमवार की शाम अपने लिए कपड़ा लेने फाफामऊ बाजार आया हुआ था। वहां से लौटते समय जैसे ही वह पुरानी चुंगी के पास पहुंचा कि तेज रफ्तार एक वाहन ने उसे टक्कर मार दिया और उसे गंभीर चोट लगी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी सांसे थम गईं।

Hindi News / Prayagraj / मातम में बदली खुशियां, निकाह से एक दिन पहले उठा दूल्हे का जनाजा

ट्रेंडिंग वीडियो