बुधवार को दिलदार की बराता जानी थी। जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। दिलदार सोमवार की शाम अपने लिए कपड़ा लेने फाफामऊ बाजार आया हुआ था। वहां से लौटते समय जैसे ही वह पुरानी चुंगी के पास पहुंचा कि तेज रफ्तार एक वाहन ने उसे टक्कर मार दिया और उसे गंभीर चोट लगी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन इलाज के दौरान उसकी सांसे थम गईं।