Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj Karwariya Family : BJP विधायक रहीं नीलम करवरिया का निधन, लीवर संबंधित गंभीर बीमारी से थीं पीड़ित

Prayagraj News : प्रयागराज के मेजा विधानसभा सीट से BJP विधायक रहीं नीलम करवरिया की बीमारी के चलते गुरुवार देर रात निधन हो गया। उन्हें लिवर संबंधित गंभीर बीमारी थी और कुछ दिनों से हैदराबाद के किम्स सनसाइन हॉस्पिटल में भर्ती थीं। जानकारी के मुताबिक उनके लीवर ट्रांसप्लांट की तैयारी चल रही थी लेकिन दो दिन पहले ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट आ गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रयागराज जिले में मेजा विधानसभा सीट से BJP विधायक रहीं नीलम करवरिया की बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्हें लिवर से संबंधित गंभीर बीमारी थी।इसी बीमारी की वजह से वह कुछ दिनों से हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं। हालत ज्यादा गंभीर होने से डॉक्टरों ने गुरुवार को उन्हें वेंटिलेटर पर रख दिया था, लेकिन इससे भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पंहुचने लगे। उनकी 2 बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम है।

गुरुवार की देर रात हैदराबाद में हुआ नीलम करवरिया का निधन

आपको बता दें कि पिछले काफी दिनों से नीलम करवरिया की तबीयत खराब चल रही थी। जिसके चलते उनको हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। वहीं देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया व फेसबुक के माध्यम से देर रात 10:00 बजे से ही उनकी मौत की खबर आनी शुरू हो गई लेकिन, खबर की पुष्टि तब तक नहीं हो पाई थी। यह सूचना उनके निजी प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला ने फेसबुक के माध्यम से समस्त प्रयागराज की जनता को यह सूचित करते हुए कहा कि अब हमारे बीच भाभी मां, पूर्व विधायक नीलम करवरिया नहीं रही। जैसे ही यह सूचना लोगों तक पहुंची शोक की लहर दौड़ गई।पूर्व विधायक के प्रतिनिधि जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि हैदराबाद से बाबतपुर बनारस एयरपोर्ट पर 12.30 बजे तक परिजन शव को लेकर पहुंचेंगे। वहां से प्रयागराज कल्याणी देवी उनके आवास पर लाया जाएगा।